क्या Baba Ka Dhaba के साथ Swad Official के Gaurav Wasan ने किया Money Fraud? l ABP Uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
30 Oct 2020 08:35 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
रातों-रात सोशल मीडिया पर वायरल हुए बाबा का ढाबा इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियों में है. दरअसल, बाबा का ढाबा का वीडियो गौरव वासन ने अपने यूट्यूब चैनल स्वाद ऑफियल पर अपलोड किया था. इसके बाद बाबा की मदद करने के लिए लाखों लोग सामने आ गए थे. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि बाबा के साथ गौरव ने धोखा किया है. बाबा का कहना है कि गौरव ने उन्हें 2 लाख दिए लेकिन अभी और भी पैसे हैं जो गौरव ने उन्हें नहीं दिए. अब इस बात में कितनी सच्चाई है और गौरव और बाबा के बीच और क्या-क्या बात हुई है, ये सब जानने के लिए आपको ये वीडियो देखना होगा.