Delhi में Doctors को क्यों नहीं मिली salary, बिना पैसे चार महीने से कैसे काम कर रहे Corona Warriors?
ABP News Bureau
Updated at:
28 Oct 2020 08:15 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
कोरोना वायरस संकट के बीच दिल्ली में पिछले चार महीनों का वेतन न मिलने से नाराज डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) हिंदूराव हॉस्पिटल के हड़ताली डॉक्टर्स के समर्थन में उतर आया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 'बनाना रिपब्लिक' का तंज कसा है. हिंदूराव अस्पताल के डॉक्टर्स अब भूख हड़ताल पर बैठ चुके हैं. नगर निगम कहता है कि उसके पास funds नहीं है, वहीं AAP और BJP अपना-अपना पल्ला झाड़ने में लगी हैं. तो डॉक्टरों की समस्या सुनने और उनकी बात जानने हम पहुंचे हिंदूराव अस्पताल के बाहर, जहां कई डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ हड़ताल पर बैठे हैं. देखिये यह रिपोर्ट.