Boycott Tanishq से लेकर Ban Lakshmi Bomb तक tanishq love jihad का पूरा सच l ABP Uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
16 Oct 2020 08:19 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
विवादित विज्ञापन की वजह से टाटा समूह की कंपनी टाइटन का ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क सोशल मीडिया में निशाने पर आ गया.ट्विटर पर कुछ लोगों ने इस विज्ञापन का विरोध शुरू कर दिया. 9 अक्टूबर को जारी इस विज्ञापन को डिजिटल मीडिया और टीवी पर लॉन्च किया गया था लेकिन इसका प्रसारण होते ही #BoycottTanishq के साथ इस विज्ञापन और तनिष्क ब्रांड के बहिष्कार की अपील की जाने लगी. विवाद के बीच अभिनेता जीशान अय्यूब की पत्नी रसिका अघाशे ने सोशल मीडिया पर अपनी गोदभराई की रस्म की एक तस्वीर सभी के साथ शेयर की है और लव जिहाद को लेकर कमेंट किया है. इसी बीच ट्विटर पर लव जिहाद को लेकर कई सवाल खड़े हुए हैं और अब लोग अक्षय कुमार की आनेवाली फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को बैन करने की मांग कर रहे हैं.जानिए लोग लव जिहाद के बारे में क्या सोचते है? क्या सच में लव जिहाद होता है? देखिये वीडियो में.