Indian Politics में क्यों निशाने पर रहती हैं Women, नेता क्यों कहते हैं टंच माल और आइटम?
ABP News Bureau
Updated at:
21 Oct 2020 09:06 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
चुनावी रैलियों में नेताओं की जुबान फिसलती ही रहती है. लेकिन अगर ये फिसलन सिर्फ महिलाओं को लेकर हो तो उनकी नीयत पर संदेह तो होगा ही. चाहे वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या फिर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ. चाहें वो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव हों या फिर बीजेपी के सांसद नरेश अग्रवाल या फिर सपा के सांसद आजम खान. चुनावी बातें करते-करते जब इनके हमले का वक्त आता है तो इनका निशाना सिर्फ और सिर्फ औरतें ही होती हैं. कभी ये औरतों को आइटम कह देते हैं, तो कभी टंच माल तो कभी नाचने-गाने वाली. कभी 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड का जिक्र आता है तो कभी जर्सी गाय का. और ये सब होता है उस देश में, जहां नारियों की पूजा की बात की जाती है. लेकिन हमारे नेता नारियों, महिलाओं, लड़कियों को लेकर कितने संवेदनशील हैं, वीडियो को देखकर समझ आ जाएगा