Karwa Chauth मनाने का क्या है लॉजिक, क्या भूखे रहने से बढ़ जाती है पति की उम्र?| DESH KA MOOD
एबीपी न्यूज़
Updated at:
04 Nov 2020 10:19 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करते हुए लाखों हिंदुस्तानी महिलाएं हर साल एक दिन सूरज निकलने से सूरज ढलने तक कुछ नहीं खाती हैं. यहां तक कि पानी की एक बूंद तक का सेवन नहीं करती हैं. हमारा सवाल इन महिलाओं से है कि क्या ये सच में मानती हैं कि इनके भूखे रहने से इनके पति की आयु बढ़ेगी. यह कई साल से चलती आ रही प्रथा सच्ची है या अब बस सजने-संवरने और खुशी मनाने का एक मौका बनके रह गई है...क्या यह सिर्फ़ महिलाओं तक सीमित है? क्या मर्दों में व्रत रखके अपनी पत्नियों की उम्र लंबी करने की शक्ति नहीं है? इन सारे सवालों का जवाब खोजने की कोशिश हुई है इस वीडियो में.