CBSE Results : 12th में फेल होने से बच गए थे, बाद में पढ़ाई की और IAS बन गए नितिन सांगवान
ABP News Bureau
Updated at:
20 Jul 2020 08:40 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
CBSE results आने के बाद हर साल की तरह इस साल भी बोर्ड के नंबरों को लेकर खूब चर्चा हो रही है. आम तौर पर सभी लोगों की राय एक ही है कि बोर्ड के नंबर का दवाब नहीं होना चाहिए. ये बातें कहते सब हैं, उन्हें फॉलो कोई नहीं करता. लेकिन एक IAS हैं, नितिन सांगवान, जिन्होंने इसपर अमल किया है. सोशल मीडिया पर इस IAS ने अपनी 12th की मार्कशीट शेयर कर कहा है कि वो केमिस्ट्री में एक नंबर से फेल होने से बच गए थे, लेकिन फिर उन्होंने पढ़ाई की और IAS बन गए. बोर्ड में कम नंबर आने वाले बच्चों और साथ ही उनके पैरेंट्स के लिए IAS नितिन सांगवान ने बड़ी बात कही है. क्या है वो बात, देखिए इस वीडियो में. IAS नितिन सांगवान के साथ बात की है एबीपी न्यूज़ संवाददाता गरिमा सिंह ने.