कोरोना पर भारी फैशन, ये शख्स पहनता है गोल्ड का बना मास्क l ABP Uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
05 Jul 2020 11:48 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
Coronavirus से बचने के लिए पुणे के एक शख्स ने सोने का एक फेस मास्क बनवाया है. इस सोने के मास्क की कीमत करीब तीन लाख रुपये है.सोने का मास्क पहनने वाले पुणे के व्यवसायी शंकर कुरहाडे ने बताया, 'यह एक पतला मास्क है और इसमें छोटे-छोटे छिद्र हैं जो मुझे सांस लेने में मदद करते हैं.' देखिये Shankar Kurade की गरिमा सिंह के साथ ये बातचीत