बच्चों ने Hunger helpline के ज़रिये 15,000 परिवारों तक राशन पहुंचाया, PPE Kit भी बांटे| ABP Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
11 Jul 2020 07:03 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
ऐसे वक़्त में जब पूरी दुनिया आर्थिक, सामाजिक और स्वास्थ्य की परेशानियों से जूझ रही है, कई बच्चे आगे आकर मानवता की सेवा में लगे हैं. दिल्ली के आदित्य दुबे, अमन बांका और उनके दोस्तों ने मिलकर एक Hunger Helpline की शुरुआत की. इस हेल्पलाइन के ज़रिए इन बच्चों ने 15,000 से अधिक परिवारों की मदद की और कई सारे लोगों तक खाना पहुंचाया. देश भर से लोगों ने इस हेल्पलाइन पर कॉल कर राशन और अन्य चीज़ों की मदद मांगी. दिल्ली से बाहर वाले लोगों की मदद इन बच्चों ने कई NGO और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर की. Unlock की प्रक्रिया शुरू होने के बाद इस ग्रुप ने PPE किट, मास्क और फेस शील्ड जैसे उपकरणों को भी बांटा. आखिर कैसे ये बच्चे इस काम को निभाते थे और किस तरह उन्होंने पूरे देश में लोगों को जोड़ा, जानने के लिए देखिए यह वीडियो.