Laxmii फिल्म से अलग नहीं प्राइड स्टेशन के Transgenders की कहानी?| LAXMII| TRANSGENDERS
एबीपी न्यूज़
Updated at:
10 Nov 2020 07:36 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
ट्रांसजेंडरो पर बनी Laxmii film से अगर आप नाराज़ हैं तो Transgenders की ये वाली कहानी आपको अच्छी लगेगी. जहाँ एक तरफ Transgenders और उनके मुद्दों पर फिल्में बन रही है. उनके हक़ की बात की जा रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर नॉएडा में एक अनोखी पहल देखने को मिल रही है. Noida के sector 50 के मेट्रो स्टेशन का नाम Pride station रखा गया. इस मेट्रो स्टेशन में काम करने वाले लोगों में से 6 लोग LGBTQ community से हैं. यहाँ पर नौकरी मिलने के बाद इनकी ज़िन्दगी पूरी तरह से बदल गयी हैं. समाज में अब तो सम्मान मिल रहा है पर सवाल ये है कि सम्मान मिलने में इतनी देरी क्यों?