France में Terror Attack के बाद Indian Muslims में गुस्सा क्यों, क्या कहा Emmanuel Macron ने?
एबीपी न्यूज़
Updated at:
31 Oct 2020 05:57 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
France में history teacher Samuel Paty ने क्लास में Prophet Muhammad के कुछ कार्टून्स दिखाए तो एक कट्टर छात्र ने उनकी गला काटकर हत्या कर दी. इस मामले में फ्रेंच पुलिस ने कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. वारदात के बाद French President Emmanuel Macron ने बढ़ते Islamic कट्टरवाद की निंदा की और पाबंदियां लगाने का संकते दिया. इसके बाद तमाम मुस्लिम देशों ने मैक्रों और फ़्रान्स को Boycott किया. इसका असर भारत में भी देखने मिला. मैक्रों के पोस्टर मुंबई के रोड पर चिपके हुए मिले. Social Media पर भी लोगों का ग़ुस्सा दिखाई दिया. इसलिए आज के Desh Ka Mood के video में हम भारत के कुछ मुसलमानों की इस मामले राय जानेंगे.