Amritpal Singh के चुनाव लड़ने से क्या Punjab में एकजुट हो रहीं Khalistan ताकतें| Khadoor Sahib Seat
General Election 2024 का बिगुल बज चुका है और Punjab में सभी राजनीतिक दल फिर चाहे वो AAP हो, BJP हो, Congress हो या फिर shiromani akali dal सभी ने कमर कस ली है. लेकिन Punjab की Khadoor Sahib Lok Sabha constituency इस वक्त Hot Seat बन गई है क्योंकि Khalistan Supporter और Deep Sidhu की Organisation Waris Punjab De के मुखिया Amritpal Singh ने Khadoor Sahib से Election लड़ने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में Sukhbir Badal से लेकर Bhagwant Mann, Rahul Gandhi और Narendra Modi की भाजपा पशोपेश में है कि आखिर Amritpal Singh का तोड़ क्या निकाला जाए जो फिलहाल NSA के तहत Assam की Dibrugarh Jail में बंद है. Punjab Politics में गर्मागर्मी इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि Pro Khalistan समझे जाने वाले Simranjit Singh Mann ने भी ये ऐलान कर दिया है कि अगर Amritpal Singh चुनाव लड़ता है तो वो Khadoor Sahib से अपना Candidate वापस ले लेंगे. तो क्या Amritpal Singh के चुनाव लड़ने से Khalistan ताकतें एकजुट हो रही हैं? आखिर क्यों Amritpal ने Khadoor Sahib Lok Sabha constituency को ही क्यों चुना? और Amritpal Singh Win or lose? इन सभी सवालों के जवाब Uncut पर जानिए Bhupinder Soni से.