आईपीएस की नौकरी छोड़ने वाले आनंद मिश्रा को बीजेपी ने टिकट क्यों नहीं दिया?
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़
Updated at:
22 May 2024 07:59 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआनंद मिश्रा असम कैडर के आईपीएस रहे हैं. वीआरएस लेकर वो बिहार की बक्सर लोकसभा से निर्दलीय ही चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि उन्हें ये लगा था कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा उन्हें टिकट दिला देंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. संघ प्रमुख मोहन भागवत से भी मुलाकात काम नहीं आई. और फिर आनंद मिश्रा बागी हो गए. उन्होंने बक्सर में बीजेपी प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और अब वो चुनाव लड़ रहे हैं. देखिए अविनाश राय के साथ आनंद मिश्रा की हुई पूरी बातचीत, जिसमें उन्होंने असम के एनकाउंटर से लेकर मणिपुर हिंसा की जांच के लिए बनी एसआईटी और बीजेपी के नेताओं से अपने रिश्तों पर खुलकर बात की है.