Russia Ukraine War: Russia-Ukraine Tension के बीच किसके साथ खड़ा है India? |Dibang
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूक्रेन और रूस के बीच कई महीनों से चल रहा तनाव अब युद्ध में तब्दील हो गया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की है. पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति से ऐसे समय में बातचीत की है, जब रूस-यूक्रेन के बीच गोलाबारी, एयर स्ट्राइक के बाद मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है. राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री को यूक्रेन के संबंध में हाल के घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने अपने लंबे समय से दृढ़ विश्वास को दोहराया कि रूस और नाटो समूह के बीच मतभेदों को केवल ईमानदार बातचीत के माध्यम से ही सुलझाया जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शांति की अपील करते हुए हिंसा की तत्काल समाप्ति की अपील की और राजनयिक वार्ता के रास्ते पर लौटने के लिए सभी पक्षों से ठोस प्रयास करने का आह्वान किया. ऐसे में रूस में फंसे भारतीय छात्र-छात्राओं ने की एबीपी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार से बातचीत, देखिए ये खास रिपोर्ट.