कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का खतरा बढ़ा!
कोरोना का डेल्टा वेरिएंट पहली बार साल 2020 के अंत में भारत में पहचाना गया था. अब ये वेरिएंट प्रमुख तनाव का कारण बन गया है और कम से कम 111 देशों में फैल गया है. कोविड वायरस का डेल्टा वेरिएंट अपने पूर्ववर्ती अल्फा वेरिएंट से 40 से 60 फीसदी ज्यादा संक्रामक है और यह अब तक ब्रिटेन, अमेरिका, सिंगापुर आदि देशों में फैल चुका है. कोविड-19 के बी.1.617.2 को डेल्टा वेरिएंट कहा जाता है. पहली बार इसकी शिनाख्त भारत में अक्टूबर 2020 में की गई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, हमारे देश में दूसरी लहर के लिए यही प्रमुख रूप से जिम्मेदार है. आज नए कोविड के 80 फीसदी मामले इसी वेरिएंट की देन हैं. यह महाराष्ट्र में उभरा और वहां से घूमता हुआ पश्चिमी राज्यों से होता हुआ उत्तर की ओर बढ़ा. फिर देश के मध्य भाग में और पूर्वोत्तर राज्यों में फैल गया. देखिए वरिष्ठ पत्रकार दिबांग की ये रिपोर्ट