Corona Vaccine पर India के लिए आई अच्छी खबरें
ABP News Bureau
Updated at:
17 Sep 2020 11:06 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद कोविड-19 वैक्सीन पर आईअच्छी ख़बरें. कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी बनाने वाली कंपनी आरडीआईएफ ने भारतीय फार्मास्यूटिकल कंपनी डॉ. रेड्डीज के साथ 10 करोड़ वैक्सीन डोज देने के लिए करार साइन किया है.आरडीआईएफ के सीईओ ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, ''रूस की आरडीआईएफ भारत में स्पूतनिक- वी टीके के क्लीनिकल परीक्षण और वितरण के लिये डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज के साथ मिलकर काम करेगी.'' उन्होंने कहा कि , ''स्पूतनिक-वी टीके के क्लीनिकल परीक्षण के लिये सभी आवश्यक शर्तें पूरी हों, यह सुनिश्चित करने के लिए भारतीय नियामकों के साथ बातचीत कर रहे हैं.'' वहीं दूसरी तरफ एस्ट्राजेनेका वैक्सीन और भारत में बन रही वैक्सीन पर भी ताजा अपडेट आ चुका है. ऐसे में इस वीडियो के जरिए जानिए कि आखिर कब भारत में आ रही है कोरोना की वैक्सीन और कितने लोगों को मिलेगी वैक्सीन, जानने के लिए देखिए एबीपी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार दिबांग की ये रिपोर्ट.