Corona पर WHO के किस बयान ने उड़ा दी है कई देशों की नींद, जानिए क्या India भी है इस लिस्ट में शामिल?
ABP News Bureau
Updated at:
15 Jul 2020 10:06 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
Corona को लेकर WHO Chief Tedros Adhanom Ghebreyesus ने नई चेतावनी जारी की है. उनका कहना है कि कुछ देशों और खास तौर पर American President Trump की बेवकूफी की वजह से Covid 19 का खतरा और बढ़ सकता है. साथ ही उन्होंने कहा है कि कोरोना अभी बद से बदतर होगा. साथ ही इलाज और वैक्सीन के मामले में भी फिलहाल आसार नज़र नहीं आ रहे हैं. वहीं अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप अपने स्वास्थ्य सलाहकार डॉक्टर एंथनी फाउची से भी भिड़ गए हैं और कहा है कि अब वो उनकी बात नहीं मानेंगे. जबकि हकीकत ये ये है कि डॉक्टर एंथनी फाउची दुनिया के सबसे मशहूर डॉक्टरों में से एक हैं, जो पिछले 30 साल से अलग-अलग अमेरिकी राष्ट्रपतियों के सलाहकार रहे हैं. आखिर WHO की इस नई चेतावनी का मतलब क्या है और क्यों ट्रंप का अपने स्वास्थ्य सलाहकार डॉक्टर एंथनी फाउची से भिड़ना पूरी दुनिया के लिए खतरनाक हो सकता है, बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार दिबांग.
#CoronaLatest #WHOLatest #Covid19
#CoronaLatest #WHOLatest #Covid19