Locust Attack: Delhi पहुंची टिड्डियाँ भारत के लिए क्यों हैं खतरनाक, इनसे कैसे निपटेगी सरकार ?| ABP Uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
28 Jun 2020 10:00 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
टिड्डी दल हरियाणा के गुड़गांव, दिल्ली के सीमावर्ती क्षेत्रों और उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में पहुंच गया. टिड्डियों के आतंक को देखते हुए प्रशासन को चेतावनी जारी करनी पड़ी. वहीं केन्द्र सरकार ने कहा कि उसने स्थिति पर नियंत्रण के लिए और टीमें तैनात की हैं. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने पायलटों को हवाईअड्डे के आसपास टिड्डी दल को लेकर सतर्क रहने को कहा है.पिछले करीब डेढ़ महीने से टिड्डियों का दल पाकिस्तान से झुंड में राजस्थान आ रहा है और अपने रास्ते में आने वाले राज्यों की फसलें बर्बाद कर रहा है. पाकिस्तान की सीमा से सटे राजस्थान ने केन्द्र से अनुरोध किया है कि वह टिड्डियों को नष्ट करने के लिए कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव हेलीकॉप्टर से करे. हालांकि दिल्ली में टिड्डी दल ने अभी तक नुकसान नहीं पहुंचाया है. ऐसे में इस वीडियो के जरिए जानिए कैसे बनता है टिड्डियों का दल, कहाँ से ये पहुँची एशिया और भारत के लिए कितनी खतरनाक हैं ये टिड्डियां बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार दिबांग