Rahul Gandhi की Bharat Jodo Yatra से पहले Naidu-YSR-Jagan को सत्ता दिला चुकी हैं यात्राएं | Congress
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा शुरू कर रहे हैं. 7 सितंबर से शुरू हो रही ये यात्रा 150 दिन में कश्मीर से कन्याकुमारी तक 3500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी बीजेपी विरोधी माहौल बना पाएंगे या नहीं, नहीं पता. लेकिन भारतीय सियासत के इतिहास में ऐसी कई यात्राएं हैं, जिन्होंने नेताओं और पार्टियों को राजनीति में स्थापित होने में भरपूर मदद की है. राहुल गांधी की इस भारत जोड़ो यात्रा से पहले चंद्रबाबू नायडू, वाईएसआर और जगनमोहन रेड्डी तक को पदयात्राओं के जरिए सफलता मिली है, वहीं चंद्रशेखर और दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं को सियासी नाकामी भी हाथ लगी है. बाकी महात्मा गांधी से लेकर विनोबा भावे भी हैं, जिनकी यात्राओं ने भारतीय राजनीति को नई दिशा दिखाई है. देखिए भारत में पदयात्राओं की सियासत की पूरी कहानी, अविनाश राय के साथ.