Jantar Mantar History in Hindi: Astronomy का सेंटर जंतर-मंतर कैसे बना Protest Site?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppJantar Mantar History in Hindi: पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है लेलिन क्या आप जानते हैं कि कभी जिस जगह पर चांद-सितारों की पढ़ाई हुआ करती थी. कभी जिस जगह पर इस दुनिया से अलग दूसरी दुनिया की खोज में वैज्ञानिक दिन-रात एक किए होते थे. कभी जिस जगह पर बैठकर देश की नहीं बल्कि पूरे ब्रह्मांड की पढ़ाई हुआ करती थी, वह जगह अब कुछ लोगों के लिए ख्यात है तो कुछ लोगों के लिए कुख्यात. क्योंकि कभी एस्ट्रोनॉमी यानी कि खगोल शास्त्र की पढ़ाई के लिए जाना जाने वाला जंतर मंतर अब देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले हर छोटे-बड़े आंदोलन का केंद्र बन गया है. तो आखिर ये हुआ कैसे. कैसे एस्ट्रॉनामी का सेंटर प्रोटेस्ट साइट में बदल गया, आखिर वो कौन सा पहला विरोध प्रदर्शन था, जो जंतर-मंतर पर हुआ था और आखिर वो कौन सी राजनीतिक घटना थी, जिसने जंतर-मंतर को पूरी दुनिया में विरोध प्रदर्शन के सबसे बड़े प्रतीक के रूप में तब्दील कर दिया. ये जानने के लिए देखिए अनकट पर #swarna की ये रिपोर्ट.