War से तबाह हुए Kharkiv से कुछ कीलोमीटर पर बसे इस Russian शहर में लगता नहीं कोई War चल रहा है
रुस-यूक्रेन युद्ध की कवरेज के लिए मास्को से करीब 700 किलोमीटर दूर बेलगोरोड शहर पहुंची एबीपी न्यूज़ की टीम को खारकीव से सटे बॉर्डर पर Z (जेड) के निशान वाली मिलिट्री की गाड़ियों की आवाजाही दिखाई पड़ी. हालांकि, सुरक्षा कारणों से हमें रुसी सेना ने बॉर्डर से कुछ किलोमीटर पहले ही रोक दिया. बेलगोरोड से यूक्रेन सीमा जाने के लिए दो बॉर्डर चेकपोस्ट हैं. पहला है नेखोटेयेवोका और दूसरा है सुडझा चेकपोस्ट. यूक्रेन की तरफ जाने के लिए हमने नेखोटेयेवोका चेकपोस्ट चुना जो बेलगोरोड शहर से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर है. नेखोटेयेवोका चेकपोस्ट से यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर, खारकोव जिसे खारकीव के नाम से भी जाना जाता है महज 30 किलोमीटर है.नेखोटेयेवोका चैकपोस्ट जाते समय जगह जगह पर खारकोव के साइन बोर्ड लगे थे. कई जगह पर तो एक तरफ मास्को को जाने की दिशा का निशान बना था तो एक तरफ खारकीव. कुछ साल पहले तक यूक्रेन जाने वाली ट्रेन भी इसी बेलगोरोड शहर से जाती थी. लेकिन दोनों देशों में तनाव के चलते अब बंद हो चुकी है. यहां की ज़मीनी हकीकत बता रहे हैं नीरज राजपूत.