Defence Expo 2022: India के इन 47 Advanced Weapons ने कैसे उड़ाई China-Pakistan की नींद?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुनिया को अपनी ताकत और हथियार सप्लाई करने के इरादे से गुजरात की राजधानी गांधीनगर में मंगलवार से डिफेंस एक्सपो का आगाज़ आज हो चुका है. इस साल डिफेंस एक्सपो में कुल 1340 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इसके अलावा10 राज्यों के पैवेलियन भी डिफेंस एक्सपो मे दिखाई पड़ेंगे. इस साल 33 देशों के मंत्रियों सहित कुल 75 देशों की प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं। डिफेंस एक्सपो कुल एक लाख वर्ग मीटर में फैला हुआ है। ऐसे में ये डिफेंस-एक्सपो अब तक का सबसे बड़ा होने जा रहा है. ऐसे में इस वीडियो के जरिए जानिए भारत को वो कौन से 47 आधुनिक हथियार हैं जिन्होंने उड़ा दी है पाकिस्तान औऱ चीन की नींद, बता रहे हैं नीरज राजपूत इस साल डिफेंस एक्सपो में 47 नए हथियार और उपकरण लॉन्च किए जाएंगे तो 349 हथियारों के करार, 18 ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी यानि हथियार बनानी की तकनीक का हस्तांतरण और कम से कम 37 नई घोषणाएं की जाएंगी।