C-295MW से India बनेगा global manufacturing hub, India में बनेंगे Make In India Aircrafts
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसी-295 एयरक्राफ्ट के निर्माण से भारत एविएशन की दुनिया में एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग-हब बन जाएगा. ये विश्वास दिलाया है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो रविवार को गुजरात के वडोदरा में देश के पहले ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखने पहुंचे थे. वडोदरा एयरपोर्ट के करीब सी-295एमडब्लू सैन्य मालवाहक विमान बनाने के प्लांट की नींव रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज दुनिया में भारत को मैन्युफैचरिंग हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। भारत आज फाइटर जेट, सबमरीन और युद्धपोत बना रहा है, दुनिया के लिए दवाईयां, मोबाइल, कार बना रहा है। अब भारत ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भी बनाएगा। पीएम ने कहा कि मेक इन इंडिया के साथ भारत अब मेक वॉर वर्ल्ड यानि दुनिया के लिए भी विमान बनाएगा, देखिए नीरज राजपूत की ये रिपोर्ट
पीएम ने कहा कि वडोदरा में फिलहाल वायुसेना के लिए सी-295 एयरक्राफ्ट लेकिन जल्द ही पैसेंजर प्लेन भी बनेंगे जिनपर 'मेक इन इंडिया' लिखा होगा।