भारतीय वायुसेना दिवस पर 75 एयरक्राफ्ट दिखाएंगे भारत की ताकत!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्टूबर को भारतीय वायुसेना दिवस होता है. ये साल इसलिए भी खास है, क्योंकि भारत अपनी आजादी का 75वां साल मना रहा है. इसलिए इंडियन एयरफोर्स ने भी इस खास मौके के लिए खास तैयारी की है. 8 अक्टूबर को इंडियन एयरफोर्स के स्थापना दिवस पर एयर डिस्प्ले में रफाल, सुखोई, मिग-29, जगुआर, मिराज और मिग-21 बाइसन सहित कुल 75 एयरक्राफ्ट हिस्सा लेंगे, जो भारतीय वायुसेना की ताकत को दिखाएंगे. वायुसेना के मुताबिक इस साल राजधानी दिल्ली के करीब हिंडन एयर बेस पर फाइटर एयरक्राफ्ट्स की विजय, शमशेर, बहादुर, विनाश और तिरंगा फोर्मेशन खास आकर्षण होंगी. इन अलग-अल फोर्मेशन्स में 05 मिग-21 बाइसन एयरक्राफ्ट, 05 जगुआर, 05 मिग-29, 04 सुखोई, 02 एलसीए तेजस और 02 रफाल शामिल होंगे. लेकिन सबसे खास होगा एरो-हेड फोर्मशन जिसमें एक-एक एलसीए तेजस, रफाल, मिराज 2000, जगुआर और मिग-29 एक साथ उड़ान भरते दिखाई पडे़ंगे. इसके अलावा एक कोर्डिनेटेड डिसप्ले में एलसीए तेजस, रफाल और सुखोई हिंडन एयर बेस के आसमान में उड़ान भरते दिखेंगे. हिंडन पर एयर फोर्स ने इसके लिए फुल ड्रेस रिहर्सल भी की है. नीरज राजपूत के साथ देखिए एयर फोर्स की ये खास तैयारी.