Russia Ukraine War: समंदर के रास्ते मदद को तरस जाएगा Ukraine, Russia ने अब की समुद्री नाकाबंदी
ABP Live
Updated at:
03 Apr 2022 09:30 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूक्रेन युद्ध के 37वें दिन जहां रुस ने अपने हमले तेज कर दिए हैं वहीं रुसी नौसेना ने मेरियूपोल और यूक्रेन के दूसरे इलाकों की नेवल ब्लॉकेड यानि समुद्री नाकाबंदी कर रखी है. ये ब्लॉकेड इसलिए किया गया है ताकि यूक्रेन को समंदर के रास्ते कोई मदद ना मिल सके. रुसी नौसेना ने जिस अजोव (एजोव) सागर में ये नाकाबंदी कर रखी है वहां पहुंचा है एबीपी न्यूज. रुस की राजधानी मॉस्को से करीब 1000 किलोमीटर की दूरी पर है रोस्तोव ऑन डॉन शहर. डॉनबास से सटे रुस के दक्षिणी इलाके में है रोस्तोव शहर. दुनिया के सबसे शैलो यानि कम गहराई वाले समंदर, अजोव सागर पर बसा है रोस्तोव. रोस्तोव शहर से गुजरने वाली डॉन नदी यहां अजोव सागर में मिल जाती है.