पाकिस्तान से सटे Sir Creek Area की रखवाली कैसे करता है इंडियन कोस्टगाड?
मुंबई के 26/11आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादी बोट्स के जरिए ही समंदर के रास्ते भारत में दाखिल हुए थे। उसके बाद से तो कोई आतंकी हमला नहीं हुआ है, लेकिन पाकिस्तान से पैदा होने वाले खतरे कम नहीं हुए हैं। खुफिया रिपोर्ट्स लगातार कोस्टगार्ड और बीएसएफ को संदिग्ध लोगों की घुसपैठ के बारे में अलर्ट करते रहते हैं। कई बार इस इलाके में पाकिस्तान की खाली बोट्स भी संदिग्ध हालात में मिली हैं।पाकिस्तान की संदिग्ध बोट्स लगातार इन इलाकों में देखी जा सकती हैं। पाकिस्तान की तरफ से नारको-टेरेरिज्म शुरू कर दिया गया है। पाकिस्तानी बोट्स ड्रग्स की खेप लेकर यहीं से निकलती हैं। पिछले दो सालों में कोस्टगार्ड ने करीब 15 हजार करोड़ की नारकोटिक्स ड्रग की खेप अरब सागर में जब्त की है। पकड़ी गई लगभग सभी खेप पाकिस्तान के बलूचिस्तान के मकरान तट से ही बोट्स के जरिए भारत से सटे अरब सागर पहुंची थी। इनमें से ज्यादातर खेप भारत, श्रीलंका और मॉलद्वीप जैसे देशों के लिए स्मगल की जा रही थी। हथियारों की तस्करी की खबरें भी इसी इलाके से आती रहती हैं।