Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Srinagar Air Show: Indian Army ने दिखाई ताकत, Fighter Planes देख बढ़ी Pakistan-China की चिंता
ABP Live
Updated at:
26 Sep 2021 09:25 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्रीनगर की विश्व-प्रसिद्ध डल झील के आसमान में 13 साल बाद भारतीय सेना एयर-डिसप्ले का आयोजन किया तो कश्मीरी अवाम ने दांतों तले उंगली दबा ली.पहली बार कश्मीर घाटी में इस तरह के वायु-प्रदर्शन में लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर्स ने हिस्सा लिया. रविवार की सुबह कश्मीर घाटी की डल झील का आसमान सुखोई और मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान की गर्जना से थर्रा उठा। सुखोई लड़ाकू विमानों ने कई हजार फीट की उंचाई पर त्रिशूल फॉर्मेशन से लेकर कई मैन्युवर किए। वायुसेना के सबसे पुराने फाइटर जेट में से एक, मिग-21 बाइसन भी इस एयर-डिसप्ले का हिस्सा बने। ये वही बाइसन एयरक्राफ्ट है जिसपर उड़ान भरकर विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था. देखिए संवाददाता नीरज राजपूत की ये रिपोर्ट