Taliban Commander Sher Mohammad Abbas Stanikzai का Indian Army से क्या है कनेक्शन?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअफगानिस्तान (#Afghanistan) पर काबिज तालिबान(#Taliban) का एक टॉप कमांडर है शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई (#SherMohammadAbbasStanikzai) , जिसका भारत (#India) और भारतीय सेना (#IndianArmy) से पुराना रिश्ता रहा है. उसने देहरादून (#Dehradun) की इंडियन मिलिट्री एकेडमी में 1982 में प्री-कमीशनिंग ट्रेनिंग ली है. पिछले कई साल से वह कतर की राजधानी दोहा में है. वहीं से अमेरिका (#America) सहित दुनिया के कई अहम मुल्कों की सरकारों से तालिबान के संबंध सुधारने के लिए बातचीत करता रहता है. आईएमए (#IMA) में उसे शेरू कहा जाता था. स्तानिकजई के साथ ट्रेनिंग लेने वाले भारतीय सेना के ब्रिगेडियर संदीप थापर (#SandeepThapar) बताते हैं कि उनके बैच में चार अफगानी जेंटेलमैन फोरेन कैडेट्स थे. शेरू भी उन्हीं चार में से एक था. रिटायर्ड ब्रिगेडियर संदीप थापर ने अनकट से खास बातचीत में शेयर की हैं शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई से जुड़ी यादें, जिनसे बात की है नीरज राजपूत (#NeerajRajput) ने. देखिए ये वीडियो.