अफगानिस्तान में तालिबान आने से एलओसी पर कितने बदले हालात, पाक के खिलाफ कैसी है इंडियन आर्मी की तैयारी?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से एलओसी पर एक बार फिर से पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों की घुसपैठ बढ़ गई है. पाकिस्तान समर्थित आतंकी ऐसे समय में एलओसी से कश्मीर घाटी में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं, जब भारत का पाकिस्तान के साथ सीज़फायर एग्रीमेंट चल रहा है. पिछले एक हफ्ते में चार आतंकी मारे जा चुके हैं और एक पाकिस्तानी आतंकी अली बाबर को जिंदा पकड़ा गया है. ऐसे में एलओसी पर भारतीय सेना के लिए दोहरी चुनौती है. आखिर क्या हैं सूरत-ए-हाल लाइन ऑफ कंट्रोल यानि एलओसी के, जानने के लिए अनकट टीम पहुंची उरी सेक्टर में. ये वही उरी सेक्टर है, जहां ठीक पांच साल पहले भारतीय सेना ने पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. उरी सेक्टर की एक फॉरवर्ड पोस्ट से देखिए अनकट की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.