Indian Navy में फैला Coronavirus, INS Angre Base को किया गया Lockdown | ABP Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
19 Apr 2020 10:02 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
भारतीय नौसेना में कोरना वायरस संक्रमण फैल गया है. नौसेना के मुंबई स्थित पश्चिमी कमान के आईएनएस आंग्रे स्टेशन में 20 नौसैनिक कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. कुल मिलाकर 21 नौसैनिक कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. भारतीय नौसेना के प्रवक्ता, कमांडर विवेक मधवाल ने बयान जारी कहा है कि ये सभी 20 नौसैनिक आईएनएस आंग्रे स्टेशन के एक रिहायशी ब्लॉक में रहते हैं और सभी 7 अप्रैल को एक पॉजिटिव नौसैनिक के संपर्क में आए थे. इन सभी में हालांकि कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए थे लेकिन संपर्क में आने के चलते कोविड-19 का टेस्ट कराया गया था और पूरे ब्लॉक को कोरांटीन (क्वांरटीन) कर दिया गया था. अब टेस्ट में सभी पॉजिटिव पाए गए. कमांडर मधवाल के मुताबिक, संक्रमित पाए जाने के बाद आईएनएस आंग्रे स्टेशन को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, सभी नौसैनिकों को आईएनएचएस अश्विनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. नौसेना ने बयान जारी कर साफ किया कि अभी तक किसी भी युद्धपोत या फिर पनडुब्बी में किसी भी तरह के संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है. भारतीय नौसेना कोविड-19 से लड़ने में राष्ट्रीय प्रयासों का सक्रिय रूप से समर्थन करती रहेगी. आईएनएस आंग्रे भारतीय नौसेना की पश्चिमी कमान का एक तटीय बेस है जो युद्धपोत और पनडुब्बियों को प्रशासनिक और लॉजिस्टिकल मदद प्रदान करता है. इस बेस को 18वी शताब्दी के मराठा एडमिरल कान्होजी आंग्रे के नाम पर रखा गया है जिन्होनें ब्रिटिश, फ्रांसीसी और डच नौसेनाओं के खिलाफ लड़ाईयां लड़ी थीं.