भारत के पास जल्द होगा खुद का फिफ्थ जेनरेशन फाइटर जेट, अमेरिका, चीन और रूस की करेगा बराबरी?
एबीपी न्यूज़
Updated at:
05 Feb 2021 06:01 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
एडवांस मीडियम कॉम्बेट एयरक्राफ्ट-भारत का फिफ्थ जेनरेशन फाइटर जेट, जो स्टेल्थ लड़ाकू विमान है. एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडा) और डीआरडीओ ने इसका डिजाइन तैयार किया है. इसका मॉडल एयरो-शो में लगाया गया है. अभी तक अमेरिका, रूस और चीन के पास ही स्टेल्थ फाइटर जेट है.देखिए नीरज राजपूत की ये खास रिपोर्ट.