LAC पर Air Chief Marshal RKS Bhadauria का बड़ा बयान कहा 'LAC पर 'ना युद्ध, ना शांति' जैसे हालात'
ABP News Bureau
Updated at:
30 Sep 2020 05:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
चीन सीमा पर इस वक्त 'ना तो युद्ध जैसे हालात हैं और ना ही शांति के'. ये कहना है वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया का. भदौरिया ने कहा कि भविष्य में अगर कोई युद्ध होता है तो उसमें वायुसेना की निर्णायक भूमिका होगी. वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया आज राजधानी दिल्ली में एक वेबिनार को संबोधित कर रहे थे। वेबिनार का थीम था, 'इंडियन एयरोस्पेस इंडस्ट्री: नए परिदृश्य में चुनौतियां'. भदौरिया ने कहा कि, भारत की उत्तरी सीमाओं (पूर्वी लद्दाख से सटी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानि एलएसी) पर तनाव जारी है और मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य 'असहज' है यानि 'ना तो युद्ध की स्थिति है और ना ही शांति की', लेकिन उन्होनें कहा कि हमारे सैनिक किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए हमेशा तैयार हैं. एलएसी पर वायुसेना ने और क्या-क्या कहा बता रहे हैं नीरज राजपूत.