Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Atal Rohtang Tunnel : अंदर से कैसी दिखती है China की टेंशन बढ़ाने वाली World Longest Highway Tunnel?
ABP News Bureau
Updated at:
21 Sep 2020 05:39 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अटल टनल या कहें कि रोहतांग टनल दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल है, जो अब बनकर तैयार है. 9 किलोमीटर लंबी इस टनल को बनाने में करीब 10 साल लगे हैं. जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस टनल का उद्घाटन करने वाले हैं. लेकिन उससे पहले एबीपी न्यूज़ संवाददाता नीरज राजपूत पहुंचे इस टनल में और कैमरे के जरिए दुनिया के सामने लाई इसकी तस्वीर, जो चीन को टेंशन देने के लिए काफी है. 10 हजार फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर बनी इस टनल के जरिए सेना की पूर्वी लद्दाख को जाने वाली सप्लाई लाइन भी अब 12 महीने खुली रहेगी. और चीन के लिए ये एक बड़ा टेंशन है. वीडियो में देखिए इस टनल की खासियत ग्राउंड ज़ीरो से, जहां मौजूद हैं एबीपी न्यूज़ संवाददाता नीरज राजपूत.