Leh-Laddakh में DRDO का DIHAR उगाता है Indian Army के लिए सब्जियां, LAC-LOC पर होती है सप्लाई। ABP Uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
14 Jul 2020 11:45 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
क्या आपने कभी ये सोचा है कि लेह-लद्दाख और कारगिल जैसी ऊंची जगहों पर तैनात सैनिकों क्या खाते हैं? जहां चारों तरफ बर्फ ही बर्फ हो, एक हरी पत्ती न दिखती हो, वहां पर हजारों फीट की ऊंचाई पर मौजूद भारतीय सैनिकों के लिए खाना कैसे तैयार होता है. इसका जवाब आपको देने की कोशिश करते हैं इस वीडियो में. देश के सबसे प्रतिष्ठित रक्षा संस्थान डीआरडीओ की एक ब्रांच है जिसका नाम है DIHAR. ये संस्था हजारों फीट की ऊंचाई पर भी बर्फ में सब्जियां और फल उगाती है और उसे हमारे सैनिकों के खाने लायक बनाती है. वीडियो में देखिए कैसे काम करता है DIHAR और क्यों हमें इस पर गर्व करना चाहिए, बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ संवाददाता नीरज राजपूत.