Galwan Valley में भारतीय सेना ने मार गिराए थे चीन के कई सैनिक
ABP News Bureau
Updated at:
22 Jun 2020 08:21 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
India-China सीमा पर दोनों देशों के बीच कई दिनों से सीमा विवाद चल रहा था. मगर ये विवाद 15, 16 जून को और बढ़ गया जब Bihar Regiment के ऑफिसर की चीनी सैनिकों ने धोखे से हत्या कर दी थी। बिहार रेजिमेंट ने इसी का बदला लेने के लिए चीन की अस्थाई ऑब्जर्वेशन पोस्ट पर हमला कर इस चौकी को तहस-नहस कर चीनी सैनिकों को वहां से खदेड़ दिया। बिहार रेजिमेंट के इन जांबाजों ने कैसे अपने शौर्य का परिचय देते हुए, अपने कमांडिंग अफसर की मौत के बदला लिया बता रहे हैं एबीपी न्यूज के संवाददाता नीरज राजपूत