LAC पर तैनात Indian Army को कैसे होती है Ration की Supply, बर्फबारी में क्या होती है खाने की तैयारी?
ABP News Bureau
Updated at:
17 Sep 2020 06:29 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
इंडिया चाइना स्टेंडऑफ के बीच पूर्वी लद्दाख से सटी जो एलएसी है, उसपर हमारे जवान तैनात हैं. सर्दियों में भी चीन से मुकाबले के लिए उन्हें तैयार रहना है, तो उनके लिए राशन का स्टॉक किया जा रहा है. इंडियन आर्मी के लिए राशन पहले एयरफोर्स के जरिए फॉरवर्ड एयरबेस पर पहुंचाया जाता है और वहां पर स्टॉक कर लिया जाता है. उसके बाद ट्रकों के जरिए राशन को बॉर्डर तक पहुंचाया जाता है. इस राशन में जवानों के काम आने वाली हर चीज मौजूद होती है. आटा, चावल, दाल, तेल, मसाले से लेकर, सॉस और अचार तक का स्टॉक भारतीय सेना अपने जवानों के लिए करती है. फलों और सब्जियों के लिए भारतीय सेना को एलएसी के पास के गांवों में मौजूद स्थानीय लोगों का सहारा लेना होता है, क्योंकि वही लोग सब्जियां और फल उगाते हैं. सर्दियों में एलएसी जैसी दुर्गम जगह पर सेना के लिए राशन का स्टॉक करने की पूरी प्रक्रिया क्या है, इसे जानने के लिए लद्दाख के सप्लाई डिपो में पहुंचे एबीपी न्यूज़ संवाददाता नीरज राजपूत. देखिए उनकी ये खास रिपोर्ट.