ग्राऊंड रिपोर्ट: LAC के फॉरवर्ड एयरबेस से चीन के खिलाफ कैसी है एयर फोर्स की तैयारी?
ABP News Bureau
Updated at:
07 Jul 2020 04:15 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
भारत और चीन के बीच LAC पर फिलहाल सहमति बनती हुई दिख रही है. चीन पीछे हटने को राजी हो गया है, इसके बावजूद भारत अपनी ओर से तैयार है. और यही वजह है कि इंडियन एयर फोर्स के जितने भी फाइटर जेट्स हैं, वो लगातार भारतीय सीमा पर पेट्रोलिंग कर रहे हैं. चाहे हो भारत का सुखोई हो, मिराज हो या फिर मिग हो, सब LAC पर निगाह रहे हुए हैं. पूरे दिन ये फाइटर जेट्स फॉरवर्ड एयर बेस से लेकर LAC तक उड़ान भर रहे हैं, ताकि किसी भी हाल में चीन कोई खेल न कर पाए. वहीं नए रक्षा समझौतों की वजह से इंडियन एयर फोर्स की ताकत लगातार बढ़ती ही जा रही है. और अब राफेल के शामिल हो जाने के बाद तो भारत की एयरफोर्स इतनी मज़बूतो हो जाएगी कि पाकिस्तान तो क्या, चीन के पास भी वो तकनीक नहीं होगी. ऐसे में इंडियन एयरफोर्स के फॉर्वर्ड बेस से इंडियन एयरफोर्स की ताकत और उसकी अलर्टनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं एबीपी न्यूज़ संवाददाता नीरज राजपूत.