एलओसी होने वाले आईईडी ब्लास्ट से खुद को कैसे बचाती है भारतीय सेना, कितनी मुश्किल होती है ट्रेनिंग? l Uncut
एबीपी न्यूज़ | 19 Dec 2020 02:03 PM (IST)
एलओसी पर तैनात भारतीय सेना के जवानों के सामने सबसे बड़ी चुनौती होती है खुद को आईईडी ब्लास्ट से बचने की. जगह-जगह पर बिछी हुई माइंस और आईईडी से खुद को बचाना और अपने काफ़िले को बचाना एक बड़ा काम होता है. इसके लिए भारतीय सेना के जवानों को खास तौर से ट्रेंड किया जाता है. तो कैसी होती है ये ट्रेनिंग और इस बचाव के लिए भारतीय सेना के पास कौन-कौन से होते हैं आधुनिक उपकरण बता रहे हैं नीरज राजपूत सीधे एलओसी से. देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट.