Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जहां शुरू हुई थी 1962 की लड़ाई, वहां फिर आमने-सामने आए भारत और चीन के सैनिक | ABP Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
20 May 2020 01:45 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
भारत और चीन के बीच सरहद पर तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटना पूर्वी लद्दाख के गैलवन-घाटी की है. चीन ने आरोप लगाया है कि भारतीय सेना ने यहां डिफेंस-फैसेलिटी बना ली है जो गैर-कानूनी है और चीन की सीमा के अंदर है. लेकिन भारतीय सेना के सूत्रों का कहना है कि सरहद को अपने अपने नजरिए को देखने के कारण चीन ये आरोप लगा रहा है.चीनी सरकार के मुखपत्र, ‘ग्लोबल टाइम्स’ में छपी खबर के मुताबिक, मई महीने के शुरूआत से ही भारतीय सेना गैलवन घाटी में लगातार बॉर्डर को पार कर रही है और चीन सीमा में दाखिल हो रही है. अखबार के मुताबिक, भारत ने इस इलाके में बंकर (‘डिफेंस-फोर्टिफेशन’) तैयार कर लिए हैं और चीनी सेना के पैट्रोलिंग-पार्टी के रास्ते में अवरोध पैदा कर रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के इस कदम के खिलाफ चीनी सेना ने इस इलाके में अपनी तैनाती मजबूत कर ली है और जरूरी कदम उठा रही है.