India-US के बीच 2+2 में हुई BECA deal, Pakistan और China को क्यों लगी मिर्ची? l ABP Uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
29 Oct 2020 05:14 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
भारत और अमरिका के बीच 2+2 बातचीत हुई है. इस करार के बाद भारतअमेरिका के जियो-स्ट्रेटिजकल मैप, सैटेलाइट इमेजरी और दूसरा क्लासीफाइड डाटा तक का इस्तेमाल कर सकेगा. बीईसीए के तहत जियो-स्पैटियल मैप्स के साथ साथ अमेरिका के एयरोनॉटिक और नेविगेशन चार्ट्स भी भी इस्तेमाल कर सकेगा. इसके अलावा इस एग्रीमेंट के तहत अमेरिका का जियो-मैगनेटिक, जियो-फिजीकल और ग्रेवेटी डाटा भी भारत से साझा किया जाएगा. इस करार से भारत को क्रूज और बैलेस्टिक मिसाइलों सहित ड्रोन अटैक से सटीक निशाना लगाने में मदद मिलेगी. साथ ही प्रशांत महासागर में नेविगेशन में मदद मिलेगी. लेकिन इस करार से सबसे ज्यादा मिर्ची लगी है चीन और पाकिस्तान को. ऐसा क्यों हुआ है और इस करार के बाद कैसे भारत ने चीन और पाकिस्तान की सैन्य क्षमता पर पहले के मुकाबले कई गुना बढ़त बना ली है, बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ संवाददाता नीरज राजपूत.