LAC: China को मात देने के लिए Indian Air Force का Master Plan, तैयारी से बढ़ी China की टेंशन | ABP Uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
06 Oct 2020 06:34 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
LAC पर चीन के खिलाफ अपनी ताकत का परिचय देने के बाद भारत की वायुशक्ति की गर्जना अब राजधानी दिल्ली के करीब हिंडन एयरबेस पर देखने को मिलेगी. मौका होगा भारतीय वायुसेना के 88वें स्थापना दिवस का जो गुरूवार को मनाया जा रहा है. इस दौरान हिंडन एयरबेस पर जबरदस्त फ्लाई पास्ट देखने का मौका मिलेगा जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा रफाल लड़ाकू विमान. मंगलवार को इस फ्लाई पास्ट की फुल ड्रेस रिहर्सल हुई. गुरूवार को हिंडन एयरबेस पर फ्लाई पास्ट की शुरूआत 'आकाशगंगा' यानि आसमान से पैरा-जंप से होगी. इस पैरा-जंप में वायु-सैनिक ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से पैराशूट कए जरिए जंप लगाएंगे. उसके बाद निशान-टोली के साथ वायुसैनिक मार्च पास्ट करेंगे. इसके बाद वायुसेना के हैवी-लिफ्ट हेलीकॉप्टर्स मी-17वी5 के हिंडन एयरबेस के ऊपर उड़ान से फ्लाई पास्ट की शुरूआत होगी.