China-Israel की तरह मिलिट्री-ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो ये है युवाओं के लिए सुनहरा अवसर | Final Assault
ABP News Bureau
Updated at:
17 May 2020 10:30 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
चीन और इजरायल की तर्ज पर भारत में भी युवाओं को मिलिट्री ट्रेनिंग देने की बात हो रही है. भारतीय सेना ने इस प्लान को 'टूर ऑफ ड्यूटी' नाम दिया है. इस बारे में सेना ने साफ कर दिया है कि ट्रेनिंग अनिवार्य नहीं, स्वैच्छिक होगी. 'टूर ऑफ ड्यूटी' के तहत युवाओं को तीन साल के लिए सेना में काम करना होगा. इसमें नौ महीने की मिलिट्री-ट्रेनिंग होगी. ये ट्रेनिंग दूसरे आम सैनिकों को मिलने वाली ट्रेनिंग की तरह ही सख्त होगी. ट्रेनिंग खत्म होने के बाद उन्हें सेना की फॉरमेशन, छावनी या फिर सरहद पर तैनात किया जाएगा. ये एक तरह से भारतीय सेना में इंटर्नशिप जैसा है. थलसेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद का कहना है कि ये उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो सेना की वर्दी और मिलिट्री-लाइफ के प्रति आकर्षित रहते हैं. 'टूर ऑफ ड्यूटी' सैन्य-अफसर और जवान दोनों पदों के लिए होगी.