भारतीय सेना ने Pangong Tso Lake के करीब चीन को दी पटकनी, आने वाले दिनों में बढ़ सकती है तनातनी| ABP Uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
31 Aug 2020 10:27 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर भारत और चीन के बीच तनाव दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. ताजा विवाद पैंगोंग-त्सो लेक के दक्षिण में हुआ है जहां भारतीय सेना ने चीन के ‘उकसावे वाले इरादों के जवाब में प्री-एम्पटिव कारवाई करते हुए’ इस इलाके में अपना अधिकार जमा लिया है. भारत की इस कारवाई पर चीन की तल्ख प्रतिक्रिया सामने आई है और भारत को पीछे हटने के लिए कहा है. सोमवार की सुबह भारतीय सेना ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि 29 और 30 अगस्त की रात को चीनी सेना के उकसावे वाली मूवमेंट के जवाब में भारतीय सेना ने पैंगोंग त्सो लेक के दक्षिण में अपने सैनिकों की तैनाती को मजबूत किया और चीन के जमीन पर यथा-स्थिति बदलने के एक तरफे इरादे को ध्वस्त कर दिया गया.देखिए नीरज राजपूत की ये खास रिपोर्ट.