भारत के BRO ने दिया चीन-पाकिस्तान को झटका, जाड़े में भी लेह-लद्दाख तक पहुंचेगी सेना को सप्लाई|
एबीपी न्यूज़
Updated at:
09 Sep 2020 08:54 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
भारत के BRO का नया प्रोजेक्ट पदम-एक्सेस जल्दी ही पूरा होने वाला है. इसकी वजह से सबसे ज्यादा टेंशन पाकिस्तान और चीन को होने वाली है, क्योंकि इस सड़क के बन जाने से भारतीय सेना 24 घंटे, 365 दिन लेह-लद्दाख में सप्लाई लेकर पहुंच सकती है. अभी तक लेह-लद्दाख पहुंचने के दो रास्ते हैं. पहला है श्रीनगर से सोनमर्ग और जोजिला दर्रे के जरिए करगिल-द्रास और लेह तक पहुंचने वाला नेशनल हाईवे नंबर-1ए. लेह से फिर पूर्वी लद्दाख के लिए चांगला-पास (दर्रा) पार कर डीबीओ, डेपसांग प्लेन, गलवान, गोगरा, हॉट-स्प्रिंग, फिंगर एरिया और चुशुल सेक्टर तक पहुंचा जा सकता है. दूसरा रास्ता है कुल्लु-मनाली से रोहतांग-टनल के जरिए कारू और लेह तक का. इस रास्ते से ही आगे करगिल-द्रास तक जाया जा सकता है. लेकिन जाड़े के दिनों में बर्फबारी की वजह से दोनों ही रास्ते बंद हो जाते हैं. जिस रास्ते से लेह-लद्दाख तक पहुंचा जा सकता है, उसकी दूरी अधिक है और सेना के लिए ऑपरेशन के दौरान दूरी और समय सबसे महत्वपूर्ण होता है. बीआरओ की इस बड़ी कामयाबी को देखने के लिए एबीपी न्यूज़ संवाददाता नीरज राजपूत पहुंचे लेह-लद्दाख. आप भी देखिए ये ग्राउंड रिपोर्ट.