Atal Rohtang Tunnel: अंदर क्यों बनी Emergency Escape Tunnel, हादसे से कैसे बचाएंगे CCTV-Loudspeaker? l ABP uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
22 Sep 2020 08:52 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
Atal Rohtang Tunnel दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल है, जो अब बनकर तैयार है. 9 किलोमीटर लंबी इस टनल में किसी भी तरह की इमरजेंसी के लिए एक और स्केप टनल बनाई गई है, जो अटल टनल के बराबर यानी कि 9 किलोमीटर लंबी है. मकसद ये है कि अगर अटल रोहतांग टनल के ऊपरी हिस्से में कोई हादसा होता है या फिर किसी तरह का खतरा होता है तो आम लोगों को तुरंत ही स्केप टनल के जरिए बाहर निकाला जा सके और उन्हें हाईवे तक पहुंचाया जा सके. मेन टनल से हर 500 मीटर पर स्केप टनल की एंट्री है और हर 50 मीटर पर साइनबोर्ड लगे हैं. स्केप टनल में सीसीटीवी और लाउडस्पीकर लगे हैं, जिससे कि लोगों को इमरजेंसी में मदद मिल सके. इस स्केप टनल की और क्या-क्या खासियत है, बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ संवाददाता नीरज राजपूत सीधे अटल रोहतांग टनल से. देखिए ये ग्राउंड रिपोर्ट.