Indian Army की ताकत देखकर India के आगे 'झुका' China, जानिए Army Chief MM Narvane का Master Stroke ?
ABP News Bureau
Updated at:
04 Sep 2020 06:33 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
पहले तो इंडियन आर्मी ने एलएसी पर चीन की घुसपैठ को नाकाम किया और पीएलए के सैनिकों को भागने पर मज़बूर कर दिया. उसके बाद इंडियन आर्मी की तैयारी और फिर आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे के लेह-लद्दाख के दौरे और उनके बयानों ने चीन को पूरी तरह से पस्त कर दिया है. चाहे डेपसांग प्लेन हो या फिर दौलत बेग ओल्डी या फिर गलवान घाटी और फिंगर एरिया, चीन की घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सैनिकों ने हर जगह नाकाम कर दिया है. साथ ही भारतीय सेना और ज्यादा मज़बूती के साथ अपनी सीमाओं पर मुस्तैद हो गई है. इसलिए अब एक बार फिर से चीन की तरफ से बातचीत की पेशकश की जा रही है. इस पूरे मामले को और ज्यादा विस्तार से बता रहे हैं लेह-लद्दाख में मौजूद एबीपीप न्यूज़ संवाददाता नीरज राजपूत.