Corona Lockdown के बीच हथियारों पर खर्च के मामले में China को टक्कर दे रहा है India? | Final Assault
ABP News Bureau
Updated at:
29 Apr 2020 04:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
एक तरफ जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है ऐसे में खबर आई है कि भारत और चीन जैसे देश हथियारों पर खर्च करने वाले देशों की टॉप लिस्ट में पहुंच चुके हैं. यहां तक की इन दोनों देशों ने सैन्य साजो सामान पर खर्च करने में रूस को भी पीछे छोड़ दिया है. ग्लोबल एजेंसी, सिपरी (स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, चीन और भारत हथियार और दूसरे सैन्य साजो सामान पर खर्च करने में अमेरिका के बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर है. रूस चौथे और सऊदी अरब पांचवे नंबर पर है. रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2019 में अमेरिका ने कुल 732 बिलियन डॉलर यानि करीब करीब 56 लाख करोड़ रूपये खर्च किए, जो वैश्विक मिलिट्री-खर्च का 38 प्रतिशत है. चीन ने एक साल में 261 बिलियन डॉलर अपनी सेना और सैन्य साजो सामान पर खर्च किए, यानि करीब 19 लाख करोड़. वही भारत ने वर्ष 2019 में 71.1 बिलियन डॉलर यानि करीब साढ़े पांच लाख करोड़ रूपये खर्च किए जो पिछले साल यानि 2018 के मुकाबले में 6.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी थी. 2019 में भारत का ग्लोबल मिलिट्री-खर्च में 3.7 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी, जबकि चीन की 14 प्रतिशत है. वहीं पांचवे नंबर पर पहुंच चुके रूस की हिस्सेदारी 3.4 प्रतिशत है. दुनियाभर में हथियार और सैन्य साजो सामान का लेखा-जोखा रखने वाली सिपरी की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सैन्य साजो सामान पर इतना ज्यादा खर्च चीन और पाकिस्तान से तनाव और दुश्मनी के चलते करता है