India-China Standoff के बीच LAC पर क्यों तैनात हो रही ITBP, क्यों दी जा रही martial art training?
ABP News Bureau
Updated at:
24 Sep 2020 06:03 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
एलएसी पर भले ही भारत चीन के बीच ये बात हो गई हो कि अब दोनों देश अपने सैनिक नहीं बढ़ाएंगे, लेकिन हम अब भी सतर्क हैं. और इसी वजह से अब लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस के जवानों को तैनात किया जा रहा है. कोशिश ये है कि भारत हमेशा एलएसी की हाईट्स पर अपना कब्जा बरकरार रखे ताकि चीन के किसी भी धोखे से बचा जा सके. अभी तक तो भारतीय सेना के जवान हथियारों से लैस होकर लड़ते ही रहे हैं, लेकिन अब आईटीबीपी के जवानों को मार्शल ऑर्ट्स की भी ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि अगर हाथापाई की नौबत आए तब भी भारत के जवान चीन पर भारी पड़ें. ये ट्रेनिंग कैसी है, कितनी सख्त है और हमारे आईटीबीपी के जवान इन परिस्थितियों से निबटने के लिए कितने तैयार हैं, जानने की कोशिश की है एबीपी न्यूज़ संवाददाता नीरज राजपूत ने. देखिए आईटीबीपी ट्रेनिंग से ग्राउंड रिपोर्ट..