Indian Army में मिलेगा Women को permanent commission, Defence Ministry ने जारी किया आदेश
ABP News Bureau
Updated at:
24 Jul 2020 11:03 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद डिफेंस मिनिस्ट्री ने इंडियन आर्मी में महिलाओं को परमनेंट कमीशन देने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक अब महिलाएं भी भारतीय थल सेना में कर्नल और जनरल की रैंक तक जा सकती हैं. आदेश में सेना के 10 कोर में महिलाओं को स्थाई कमीशन देने की बात कही गई है. आदेश के बाद अब महिलाएं आर्मी एयर डिफेंस यानि कि एडी, सिग्नल्स कोर, इंजीनियर्स सिविल रेजिमेंट, आर्मी एविशन कोर, ईएमई यानि कि इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एएसई यानि आर्मी सर्विस कोर, ऑर्डिनेंस कोर और साथ ही इंटेलिजेंस कोर में अधिकारी बन सकेंगी. साथ ही दो और कोर हैं, जिनमें महिलाओं को पहले से ही परमानेंट कमीशन दिया गया था. वो हैं जज एडवोकेट जनरल यानि कि लीगल ब्रांच और आर्मी एजुकेशन कोर. महिलाओं के लिए हुए इस फैसले पर विस्तार से बात कर रहे हैं एबीपी न्यूज़ संवाददाता नीरज राजपूत.