पंक्षियों से प्यार करने वालों के लिए BHARTPUR का ख़ास सफर| Ghoom Lens
एबीपी न्यूज़
Updated at:
20 Jun 2020 07:03 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अगर आप पक्षियों से प्यार करते हैं, पक्षियों को देखना और उनके साथ कुछ पल बिताना चाहते हैं, तो ये सफर आपके लिए ख़ास है, क्योंकि आज हम आ गए हैं Bharatpur Bird Sanctuary में. कहते हैं ना हवाओं और पंक्षियों के लिए कोई बॉर्डर नहीं होता है वो कहीं भी आ, जा सकते हैं. ठीक ऐसे ही Bharatpur Bird Sanctuary में दुनिया के हर कोने से कई प्रजाति के पक्षी आकर 6 महीने तक रहते हैं. कई पंक्षी तो सालों तक यहाँ रहते हैं। यहां क्रेन, पेलिकन, गुई, बतख, ईगल्स, जैसे पक्षियों को आसानी से देख सकते हैं. राजस्थान के भरतपुर से कुछ ही दूरी पर है फतेहपुर सीकरी. आप एक दिन में दोनों जगह आसानी से घूम कर आ सकते हैं.