कहानी उन भूले-बिसरे शहरों की, Lalkot से Surajkund और Purana Qila तक का सफर। ABP Uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
14 Jul 2020 09:06 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अनलॉक दिल्ली के दूसरे एपिसोड में हम पहुंचे दिल्ली के पुराने और भूले हुए शहरों को देखने. दरअसल दिल्ली शहर सात या उससे ज़्यादा शहरों को जोड़कर बना है. फिलहाल के दिल्ली की शानो शौकत में उसके कई पुराने शहर खो गए हैं. कई तो ऐसे शहर हैं, जिनकी अपनी अलग पहचान हुआ करती थी. आज के एपिसोड में हम उस ज़माने की बात करेंगे जब दिल्ली से अलग इनका अस्तित्व था. दिल्ली का सबसे पुराना राजवंश, तोमर के बनाए लाल कोट और सूरजकुंड के साथ ही देखिए पुराने किले की कहानी और उसका महाभारत कनेक्शन आज के इस वीडियो में.